रतलाम में बड़ा हादसा : ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 10 लोगों की मौत

X
By - स्वदेश डेस्क |4 Dec 2022 8:57 PM IST
Reading Time: रतलाम। जिला मुख्यालय से 27 कि.मी. दूर रतलाम-इंदौर फोरलेन पर स्थित सातरूण्डा चौराहे पर रविवार शाम 4.40 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से 8 सेे 10 लोगों की मृत्यु हो गई है।
जानकारी के अनुसार, रतलाम से बदनावर की ओर जा रहे ट्रक चालक मोटर साइकल को बचाने के चक्कर में बस स्टाफ पर खड़े लोगों पर चड़ गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। मोटर साइकल सवार भी चपेट में आ गए, उस पर बैठें लोग भी दुर्घटना का शिकार हो गए। यह भी पता चला है कि ट्रक का टायर फट गया और उसका बेलेेंस बिगड़ गया और इसी कारण यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना स्थल पर कई घायल तड़पते हुए देखे गए। । सूचना पर पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर रवाना हो गए हैं।घायलों व मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी अलर्ट किया गया है।
Next Story
