Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > मध्‍य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर लगेंगे क्यूआर कोड, स्कैन करते ही विद्यार्थियों की जानकारी मिलेगी

मध्‍य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर लगेंगे क्यूआर कोड, स्कैन करते ही विद्यार्थियों की जानकारी मिलेगी

मध्य प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही है। इससे परीक्षार्थी की पहचान की जाएगी। इससे फर्जी परीक्षार्थी की तुरंत पहचान हो सकेगी।

मध्‍य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर लगेंगे क्यूआर कोड, स्कैन करते ही विद्यार्थियों की जानकारी मिलेगी
X

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विशेष तैयारी की गई है। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं छात्रों के प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोर्ड लगाएं गए हैं। संदेह होने पर इसके जरिए परीक्षार्थी की पहचान की जाएगी। इन क्यूआर कोड को एप के माध्यम से स्कैन करने पर छात्र-छात्राओं की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। इससे फर्जी परीक्षार्थी की पहचान की जा सकेगी।

मध्य प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही है। इससे परीक्षार्थी की पहचान की जाएगी। इससे फर्जी परीक्षार्थी की तुरंत पहचान हो सकेगी। यह एमपी बोर्ड की परीक्षा में पहला प्रयोग है। हालांकि सीबीएसई समेत दूसरे बोर्ड इसका उपयोग कर चुके हैं। क्यूआर कोड को एप के जरिए स्कैन किया जाएगा। यह एप बोर्ड की तरफ से बनाया गया है। जिसमें परीक्षार्थी की फोटो से लेकर पूरी डिटेल होगी। किसी परीक्षार्थी पर शंक होने पर प्रवेश पत्र के क्यूआर कोड को स्कैन करके फोटो समेत अन्य जानकारी का तुरंत ही मिलना किया जा सकेगा।

Updated : 8 Jan 2024 10:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Desk

Swadesh Desk


Next Story
Top