Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > पुलिस भर्ती दौड़ में युवक की मौत, सरकार ने 2 जून तक रद्द की परीक्षा

पुलिस भर्ती दौड़ में युवक की मौत, सरकार ने 2 जून तक रद्द की परीक्षा

पुलिस भर्ती दौड़ में युवक की मौत, सरकार ने 2 जून तक रद्द की परीक्षा
X

जबलपुर। जबलपुर में पुलिस भर्ती के लिए हो रही दौड़ में बीमार पड़े एक और युवक की मौत हो गई है। दो मौतों और कई लडक़ों के बीमार पडऩे की खबरों को शासन ने गंभीरता से लिया है और पुलिस भर्ती परीक्षा को 2 जून तक स्थगित कर दिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा- पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट को वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए 2 जून तक स्थगित किया गया है। यह परीक्षा ऐसे समय कराई जा रही है, जब पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है।

गौरतलब है कि बालाघाट निवासी 29 साल के इंदरकुमार लिल्हारे 10 मई को 800 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद बेहोश हो गया था। उसके नाक-कान से खून निकल रहा था। उसे गंभीर हालत में शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। इसके एक दिन पहले ही सिवनी निवासी 22 साल के नरेंद्र कुमार गौतम की भी दौड़ में शामिल होने के बाद मौत हो गई थी। आज भी फिजिकल एग्जाम में 179 कैंडिडेट शामिल हुए।

Updated : 15 May 2022 4:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top