Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > कोरोना महामारी से थाना प्रभारी की मौत

कोरोना महामारी से थाना प्रभारी की मौत

कोरोना महामारी से थाना प्रभारी की मौत
X

जबलपुर। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर निरंतर जारी है। कोरोना संक्रमण से लोगों की मौतौ का क्रम जारी है। जिले के खितौला थाना प्रभारी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। थाना प्रभारी गोपाल सिंह जगत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, खितौला थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सिंह जगत की तबियत खराब होने के बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। जहां आज अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और निधन हो गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की। बता दें क‍ि स्‍व. जगत रायसेन ज‍िले के ग्राम टेकापार कलां के मूल न‍िवासी थे और उनका पूरा परिवार वर्तमान में वि‍द‍िशा ज‍िला मुख्‍यालय स्थित इंद्रप्रस्‍थ कॉलोनी में रहता है।

विदिशा में होगा अंतिम संस्कार -

अस्पताल परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दिवंगत गोपाल सिंह जगेत को पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी देते हुए श्रद्धांजिल अर्पित की और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विदिशा भेजा गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बंघेल एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार के साथ विदिशा रवाना हुए हैं। दिवंगत पुलिस अधिकारी गोपाल सिंह जगेत के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।





Updated : 10 Oct 2020 9:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top