प्रधानमंत्री मोदी ने मप्र को दी 12,600 करोड़ की सौगात, रानी दुर्गावती स्मारक का किया शिलान्यास

X
By - स्वदेश डेस्क |5 Oct 2023 12:23 PM IST
Reading Time: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 4800 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन,आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री ने रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर रानी दुर्गावती प्रतिमा और उद्यान परियोजना की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश आज रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मना रहा है। रानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी दूसरे देश में रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना होती तो वह देश तेजी से प्रगति करता। आजादी के बाद हमारे देश में ऐसा होना चाहिए था। लेकिन हमारे महान नेताओं को भुला दिया गया।
Next Story
