Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में रासेयो शिविर सम्पन्न, डीआईजी शुक्ला- जिला संगठक ने किया संबोधित

बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में रासेयो शिविर सम्पन्न, डीआईजी शुक्ला- जिला संगठक ने किया संबोधित

शिविर से हमें एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है, आत्मनिर्भर बनने का माध्यम भी हैं शिविर

बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में रासेयो शिविर सम्पन्न, डीआईजी शुक्ला- जिला संगठक ने किया संबोधित
X

शिवपुरी। नगर के बाल शिक्षा निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल के बैनरतले भारतीय विद्यालय करौंदी केम्पस में आयोजित रासेयो के 7 दिवसीय इकाई स्तरीय शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीबीपी के डीआईजी राजीव लोचन शुक्ला थे। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि रासेयो के जिला संगठक डॉ एस एस खण्डेलवाल , अन्य अतिथि में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष सरिता गोयल सेक्रेटरी संध्या अग्रवाल सीसी डॉ सुनीता गौर पूर्व अध्यक्ष दीप्ति त्रिवेदी सदस्य शेला गोयनका साधना अग्रवाल , पूर्व रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रवेदी, श्री सक्सेना सर, पूर्व प्राचार्य श्रीमती कामिनी सक्सेना बतोर विशेष अतिथि उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल शिक्षा निकेतन स्कूल की संचालक श्रीमती बिंदु छिब्बर ने की

डीआईजी शुक्ला ने कहा कि इस तरह के शिविर हमे जीवन जीने की कला सिखाते हैं। कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। हम जीवन मे शिविर के माध्यम से बहुत कुछ सीख सकते हैं यह जीवन बनाने के माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि सीखने और कर गुजरने के जज्बे से हम जीवन मे जो भी चाहे हासिल कर सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि चाय बेचने वाला एक दिन देश का पीएम बन सकता है तो वह लगन परिश्रम का ही परिणाम है। जीवन मे सीखने के महत्व पर गहराई से प्रकाश डाल कहा कि अंतिम समय मे रावीन्द्र नाथ टैगोर ने कहा था कि हासिल करने के लिए संसार मे उनकी बाल्टी छोटी पड़ गई। शिक्षा से अधिक सीखने की ललक होना जरुरी है। इसके बूते हम हर मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं।


रा से यो जिला संगठक डॉ एस एस खण्डेलवाल, ने कहा कि जीवन मे हमे अपने काम खुद करने की शिक्षा रासेयो के शिविर से मिलती है। यह शिविर शून्य से सतक तक का सफर है जो राष्ट्रपति भवन एव राजपथ पर प्रतिभागिता करते है यह शिविर अलग अलग स्तर पर लगते हैं जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। संस्कारों के साथ शिक्षा कारगर है इसलिये हमे शिक्षा के साथ संस्कारो को कभी नहीं भूलना चाहिये। बाल शिक्षा निकेतन की इस इकाई के बच्चे जो स्कूल स्तर पर रा से यो के अनुभव के साथ आते है उन्हें कॉलेज स्तर पर नेतृत्व करने का मौका मिलता है जो रा से यो स्वयंसेवक को इस विद्यालय द्वारा अपने संस्कारो से सींचा जाता है वो पौधा कॉलेज में आने के बाद रा से यो के अनुभव से नेतृत्व करता बन अपने आप को साबित कर एक वटवृक्ष बनता है और यही कारण है कि आज विश्विद्यालय का पहला रा से यो राष्ट्रीय स्तर इंदिरा गांधी सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक स्तर पुरस्कार राष्ट्रपति के हाथों सौरभ भार्गव ने प्राप्त किया वह स्वयं सेवक भी इसी विद्यालय पोध है इसके अलावा कई स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किये है 4 बच्चों ने राज्यस्तरीय पुरस्कार हांसिल किया वो भी इस विद्यालय की पौध है साथ ही इस वर्ष राजपथ पर जिस स्वयंसेविका ने गणतंत्र दिवस पर परेड की वो भी इस विद्यालय की पौध है जो कॉलेज में आने के nss जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन के बाद एक वटवृक्ष बने और अब अगली आशा आप सब स्वयंसेवक से है जो इस कड़ी को निरन्तर जारी रखेंगे इनरव्हील क्लब प्राइड की डॉ सुनीता गोर ने उदबोधन के माध्यम से उन्होंने रासेयो के शिविरार्थियो को समझाया कि शिक्षा के साथ सीखना जरूर चाहिये। भूल से डरना नहीं बल्कि निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिये। इससे एक दिन सफलता जरूर मिलती है। स्कूल की संचालक बिंदु छिब्बर ने कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा की बच्चो के बीच आकर उन्हें तरह तरह के प्रेरणादायक उदबोधन मिले इससे उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। शिविर के आरम्भ से लेकर प्रत्येक दिवस के अलग अलग कार्यक्रम की रुपरेखा शिविर प्रतिवेदन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पाल ने प्रस्तुत की। एव स्वागत भाषण पवन उपाध्यक्ष प्राचार्य ने दिया मंच संचालन स्वयंसेविका शिखा एव ख़ुशी ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जबकि नशे से बचाव के लिए नाटक भी सराहनीय रहा।

शिविर के पूर्व दिवसों में ट्रैफिक व्यवस्था हेतु ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूकता एवं लोकल वेंडर्स को पॉलिथीन बैन हेतु समझाइश साथ ही कपड़े के थैलों का वितरण नोडल चाइल्डलाइन द्वारा बाल श्रम और बाल अधिकार बाल विवाह के बारे में सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव ने बताया एव यातायात नियमों के बारे सूबेदार नीतू अवस्थी एव प्रियंका घोष ने जानकारी दी प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र से आदित्य सिंह तोमर ने नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया , योग प्रशिक्षक ग्रशा गुप्ता द्वारा योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी एव योग करवाया साथ ही मेडिटेशन के महत्व पर भी प्रकाश डाला, शिविरार्थी द्वारा गोद ग्राम करौंदी में जागरूकता रैली एव सर्वे भी किया गया

अंत में फ्लेग रिट्रीट कार्यक्रम के बाद राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ

समापन समारोह में प्रधानचार्या श्रीमती विजया कुशवाहा , प्राचार्य पवन उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पाल , सी एम अवस्थी , अनिल चौहान,आभा मेडम , उपप्राचार्य सविता बंसल मेडम सहित विद्यालय स्टाफ एव रा से यो स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

Updated : 5 April 2023 9:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top