Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > ओरछा में आज से नई परंपरा की शुरुआत, राजा राम को अब एक की जगह पांच गार्ड देंगे सलामी

ओरछा में आज से नई परंपरा की शुरुआत, राजा राम को अब एक की जगह पांच गार्ड देंगे सलामी

श्री राम राजा सरकार को प्रतिदिन सुबह द्वार खुलने के समय और शाम को मंदिर खुलने के समय सलामी दी जाए

ओरछा में आज से नई परंपरा की शुरुआत, राजा राम को अब एक की जगह पांच गार्ड देंगे सलामी
X

ओरछा। धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा में राम राजा सरकार मंदिर में एक नई परंपरा की शुरुआत की गई। नई परंपरा के अनुसार अब से मंदिर में चारों पहर और मुख्य आरती के दौरान एक के बजाय पांच गणवेश धारी गार्ड रामराजा सरकार को सलामी देंगे। अभी तक राजा राम को सुबह, दोपहर, शाम और रात को सिर्फ एक गणवेश धारी गार्ड सलामी देते आए है। लेकिन अब मंदिर प्रबंधन द्वारा सलामी के स्वरूप को विशेष अवसरों की तरह वृहद किया है।

तहसीलदार ओरछा सुमित गुर्जर ने बताया कि श्री राम राजा सरकार मंदिर में पांच गणवेश धारी गार्ड रामराजा सरकार को चारों वक्त सलामी देंगे। मंदिर समिति और जन सदस्यों की सर्वसम्मति से ही इस नई परंपरा की शुरुआत की गई है। श्री राम राजा सरकार को प्रतिदिन सुबह द्वार खुलने के समय और शाम को मंदिर खुलने के समय की मुख्य आरती के दौरान 1-4 की अनुष्ठानिक गणवेश धारण गार्ड की सलामी देने का निर्णय लिया गया है। जिसका शुभारंभ साेमवार रात मुख्य आरती से सलामी देकर किया गया।

Updated : 28 Nov 2023 10:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top