कोरोना : नरोत्तम मिश्रा ने विधायक निधि से दिए 20 लाख रूपए

कोरोना : नरोत्तम मिश्रा ने विधायक निधि से दिए 20 लाख रूपए
X

दतिया। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रदेश में जनप्रितिनिधि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहायता कर रहे है। इसी क्रम में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी विधायक निधि से 20 लाख रूपए की राशि दी है।

विधायक मिश्रा द्वारा दतिया जिले के कलेक्टर को लिखकर कहा है की वह अपनी विधायक निधि से दतिया निवासियों को कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए एवं क्षेत्रवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण उप्लब्ध कराने के लिए यह राशि दी है। इससे पहले सीएम शिवराजसिंह सहित सांसद प्रज्ञा ठाकुर,विवेक शेजवलकर एवं अन्य कांग्रेसी और भाजपा विधायकों ने अपनी सांसद एवं विधायक निधि से अपने क्षेत्र वासियों की सहायता के लिए कार्य कर रहे है। वहीँ भाजपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ओर से 30 लाख रूपये दान किये है।







Tags

Next Story