Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > मप्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भरा नामांकन, कहा - गुलामी का एक ही प्रतीक बचा है कांग्रेस

मप्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भरा नामांकन, कहा - गुलामी का एक ही प्रतीक बचा है कांग्रेस

मप्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भरा नामांकन, कहा - गुलामी का एक ही प्रतीक बचा है कांग्रेस
X

खजुराहो। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार दोपहर 12.30 बजे नामांकन फॉर्म भरा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ विष्णुदत्त शर्मा एक बार फिर नामांकन जमा करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार सुबह भगवान जुगलकिशोर जी के दर्शन किए और पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरा। शर्मा दोपहर ढाई बजे एक बार फिर सीएम डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म भरेंगे। इसके बाद आमसभा होगी, जिसके बाद रोड शो होगा।

एक ही गुलामी का प्रतीक बचा था, वह कांग्रेस है -

नामांकन से पहले वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश में अस्तित्व खो रही है। उनके नेता अप्रासंगिक हो गए हैं, इसलिए कांग्रेस के बारे में क्या कहना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि देश में गुलामी का कोई प्रतीक भारत के अंदर नहीं होगा, एक ही गुलामी का प्रतीक बचा था, वह कांग्रेस है। इस चुनाव में वह गुलामी का प्रतीक भी समाप्त हो जाएगा।

4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में खजुराहो लोकसभा सीट का चुनाव होना है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है।

Updated : 13 April 2024 12:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top