Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > मुरैना में फूड विभाग की बड़ी कार्यवाई, खतरनाक केमिकल जब्त

मुरैना में फूड विभाग की बड़ी कार्यवाई, खतरनाक केमिकल जब्त

मुरैना में फूड विभाग की बड़ी कार्यवाई, खतरनाक केमिकल जब्त
X

ग्वालियर/मुरैना। प्रदेशभर में मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कारवाई जारी है। हाल ही में फाटक बाहर खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। जिसमें रिफाइंड तेल, आर.एम केमिकल, लिक्विड डिटर्जेंट, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, दूध में मिलावट का सामान पाया गया हैं।

जांच के दौरान जैन बगीची मुरैना, मनीष जैन के यहाँ से कई तरह के केमिकल जब्त किया गया है। जिसमें 32 टीन रिफाइंड तेल, 3 केन (90 कि.ग्रा) हाइड्रोजन पेरोक्साइड, 16 केन (15 कि.ग्रा) लिक्विड डिटर्जेंट, 26 टीन(390 कि.ग्रा) आर.एम केमिकल, 8 लीटर दूध में मिलावट का सामान मिला है। अधिकारी ने बताया कि अभी सबके सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा दिया गया हैं और सामान को जब्त कर लिया गया है। जिससे मिलावटी सामान तैयार किया जा रहा था, टीम को उम्मीद है कि जल्द ही वह बचे हुए मिलावट खोरो को भी पकड़ने में कामयाब होगी। जिसके लिए मुरैना में लगातार सर्चिंग की जा रही है।

Updated : 26 Sep 2019 6:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top