Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > मांगों के समर्थन में पेंशनर्स ने कराया सामूहिक मुंडन

मांगों के समर्थन में पेंशनर्स ने कराया सामूहिक मुंडन

ईपीएस 95 पेंशनर्स संगठन के तत्वाधान में अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक मुण्डन संस्कार कराने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा।

मांगों के समर्थन में पेंशनर्स ने कराया सामूहिक मुंडन
X

प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड | ईपीएस 95 पेंशनर्स संगठन के तत्वाधान में अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक मुण्डन संस्कार कराने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र सिंह सेंगर एवं जिलाध्यक्ष बीके बौहरे ने बताया कि ईपीएस 95 पेंशनर्स संगठन द्वारा उन पेंशनर्स के हित में आंदोलनरत है। जिन्हें महज 200 रुपए से दो हजार 500 रुपए मासिक पेंशन मिलती है। इस छोटी सी पेंशन में वृद्धजनों का जीवन गुजारा संभव नहीं है। इसलिए संगठन द्वारा ऐसे पेंशनर्स को कम से कम सात हजार 500 रुपए बेसिक पेंशन तथा उस पर महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की जा रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिन पेंशनर्स को ईपीएस 95 में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें एक्स पोस्ट फेक्टो सदस्य बनाकर पेंशन योजना में लाया जाए अन्यथा पांच हजार रुपए की राशि पेंशन के तौर पर दी जाए।

सभी पेंशनर्स तथा उनके पति/पत्नी को मुफ्त चिकित्सकीय सुविधा दिलाई जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीके बौहरे, प्रदेश सचिव सुरेन्द्र सिंह सेंगर के साथ रमेश बाबू चौधरी, राधेश्याम शर्मा, बीडी दांतरे, राजवीर सिंह, राकेश कुमार शर्मा, भरतसिह नरवरिया, सुभाष सिंह भदौरिया, राधेश्याम शर्मा, जयेन्द्र सिंह, राजेश तोमर गोपाल सिंह भदौरिया, श्रीदयाल जाटव, जीआर बिजौलिया, यशवंत सिंह, शेरसिंह जादौन, रमेश कुशवाह, रामशंकर शर्मा, सुभाष बाबू शर्मा सहित अनेक पेंशनर मौजूद रहे।


Updated : 26 Jun 2018 4:39 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top