भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति व्याख्यानमाला में आज राम मंदिर आंदोलन पर व्याख्यान

X
By - स्वदेश डेस्क |20 Jan 2021 1:43 PM IST
Reading Time: टिमरनी। टिमरनी में आयोजित हो रहे श्रद्धेय भाऊसाहेब भुस्कुटे स्मृति व्याख्यानमाला के तीसरे दिन आज बुधवार को राष्ट्रीय एकात्मता और राम मंदिर आंदोलन'' विषय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन का व्याख्यान देंगे।
उल्लेखनीय है की देश में पिछली 5 शताब्दियों से चले आ रहे मंदिर निर्माण के संघर्ष में 1990 के आसपास का समय विशेष महत्व का है। जब हिंदुत्व का पुनरोदय प्रारंभ हुआ और समाज में भेद उत्पन्न करने वाले षड्यंत्र असफल हुए। आज जब पूरा देश भव्य राम मंदिर के निर्माण में सहयोग करने के लिए आतुर हैं। ऐसे समय नई पीढ़ी को इस ऐतिहासिक आंदोलन के बारे में जानना आवश्यक है।
Next Story
