Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > किसानों की भलाई के लिए संकल्पित है सरकार : नरोत्तम

किसानों की भलाई के लिए संकल्पित है सरकार : नरोत्तम

किसानों के हित में सरकार कृत संकल्पित है। जो भी कार्य होगा, पह प्राथमिकता से किया जाएगा, पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

किसानों की भलाई के लिए संकल्पित है सरकार : नरोत्तम
X

जनसंपर्क मंत्री ने ग्राम सतारी में किया सिंचाई कार्य का भूमिपूजन

दतिया | किसानों के हित में सरकार कृत संकल्पित है। जो भी कार्य होगा, पह प्राथमिकता से किया जाएगा, पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। 35 गांव का विकास मेरी प्राथमिकता में है। इन गांव में हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को सूखा राहत कृषक समृद्धि योजना, भावांतर भुगतान योजना तथा बीमे की राशि देकर लाभान्वित किया गया है। मप्र सरकार द्वारा ग्रामीणों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना लागू जा रही है। जिससे अनेक फ ायदे होंगे। यह बात मप्र शासन के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम सतारी में जल संसाधन विभाग के 82 लाख रुपए की लागत से नहर मरम्मत निर्माण कार्य के भूमिपूजन के दौरान कही।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हाल ही में लागू की गई मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना प्रदेश के गरीब और कमजोर वर्ग के लिए वरदान है। इसमें एक हेक्टेयर से कम भूमि रखने वाले सभी किसान, मजदूर, शिल्पकार, दस्तकार व विभिन्न प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकृत व्यक्ति को पांच लाख तक इलाज मुफ्त, 16 हजार रुपए प्रसूति सहायता, मृत्यु पर दो लाख रुपए, दुर्घटना पर चार लाख रुपए का प्रावधान है। पढ़ाई-लिखाई में भी विशेष सुविधा दी जाएगी, इसके अलावा बिजली का बिल भी फ्लैट रेट पर 200 रुपए लगेगा।

इन गांवों को होगा फायदा

कार्यपालन यंत्री सिंध परियोजना दांया तट नहर संभाग करैरा एबीडी रत्मेले ने बताया कि 82.16 लाख रुपए की लागत का यह कार्य हो जाने से ग्राम कुरथरा, सतारी, जौन्हार, पाली, वरगांय, रामसागर, बड़ौनी सीतापुर, उपरांय, पचोखरा, बड़ौनाकलां, बड़ैराजागीर, बामरौल, सेपुरा, रेपुरा, नंदपुर गुलियापुरा, सेवनी, सुनार, कर्रा, भैरार, चकाबू, कमथरा सहित कुल 20 ग्राम के किसानों को फायदा मिलेगा। इससे दस हजार 944 हैक्टेयर में आसानी से पानी लग सकेगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा अध्यक्ष वीर सिंह यादव, पुष्पेन्द्र रावत, रजनी प्रजापति, कुमकुम रावत, आकाश भार्गव, मीनाक्षी कटारे, बृजमोहन शर्मा, नेहा रजक सहित अन्य काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जनसंपर्क आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

मप्र शासन के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार 29 जून को जिले के प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. मिश्रा प्रात: 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचकर आमजन से भेंट करने के उपरांत प्रात: 10.30 बजे डॉ. एमएल प्रभाकर प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज दतिया द्वारा लिखी गई पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम दतिया के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के उपरांत रात्रि आठ बजे पार्थिव शिवलिंग के संबंध में आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे।


Updated : 29 Jun 2018 3:57 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top