Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > जिलाधीश ने किया शहर में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण

जिलाधीश ने किया शहर में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण

नगर निगम के निर्माण विकास कार्य शहर में तेज गति से चल रहे हैं ।

जिलाधीश ने किया शहर में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण
X

मुरैना | नगर निगम के निर्माण विकास कार्य शहर में तेज गति से चल रहे हैं । प्रशासन द्वारा जिस तेजी से अतिक्रमण हटाये है, उसी तेजी निर्माण एजेंसी निर्माण विकास कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। अन्यथा संबंधित निर्माण एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई होगी । ये निर्देश जिलाधीश भरत यादव ने रविवार को निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान दिये । इस अवसर पर उन्होने नाला नम्बर 1, ट्रान्सपोर्ट नगर, पी जी कॉलेज के नाली निर्माण, टेलीफोन विभाग के पास एन एच आई कम्पनी के निर्माण एवं देवरी गौशाला का निरीक्षण किया । इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम डी.एस परिहार, कार्यपालन यंत्री केके शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

नाला नं. 1 निर्माण का निरीक्षण के दौरान जिलाधीश ने राजावत हाउस पर एयरटेल कम्पनी के टॉवर को हटाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये उन्होनें कहा कि दो दिवस में टॉवर नहीं हटाये तो संबंधित कम्पनी के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करावें। इस अवसर पर जीवाजी गंज स्थित सीवर लाइन खुदाई वालें हिस्से पर डामर द्वारा बनाई गई रोड़ का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होनें कहा कि समय-सीमा में ध्यान में रखते हुये कार्य 30 जून तक पूर्ण करावे। क्वालिटी बेहतर मिले, इसमें कोई समझौता नहीं होगा। जिलाधीश ने ट्रास्पोर्ट नगर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा शासकीय पीजी कॉलेज के परिसर एवं बीएसनल ऑफिस के पास एन.एच.आई पर हो रहे कार्यों को लेकर निर्देशित किया।


Updated : 25 Jun 2018 4:51 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top