Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > जपं अध्यक्ष ने बामला पंचायत मे लाडली बहना फार्म ऑफलाईन भरवाकर योजना का किया शुभारंभ

जपं अध्यक्ष ने बामला पंचायत मे लाडली बहना फार्म ऑफलाईन भरवाकर योजना का किया शुभारंभ

जपं अध्यक्ष ने बामला पंचायत मे लाडली बहना फार्म ऑफलाईन भरवाकर योजना का किया शुभारंभ
X

आमला। आमला पंचायत की ग्राम पंचायत बामला मे शनिवार को आमला जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने सर्वप्रथम मांँ सरस्वती देवी का पूजन कर नवरात्रि मे देवीरूपो मे नौ कन्याओ का पूजन करने के उपरांत उपस्थित महिलाओं मे मनीषा उईके निवासी बामला का प्रथम ऑफलाइन फार्म भरने की शुरूआत की साथ ही सहयोग मे सरपंच पति देशराज उईके ने किया। जनपद अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शासन की इस योजना को अंतिम झोर की महिला तक पहुँचाया जायेगा। इस योजना से हमारी लाड़ली बहना को आर्थिक रुप से सहयोग मिलेगा।

इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष प्रेमनारायण मालवीय, सरपंच ग्राम पंचायत रीना देशराज उईके, उपसरपंच राहुल यदुवंशी, पंच ललित यदुवंशी, निर्मला यदुवंशी, पंचायत सचिव खेमराज सूर्यवंशी सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक प्रकाश सूर्यवंशी, दीना यदुवंशी, सुरेश यदुवंशी, संतोष, नंदकिशोर, शिवपाल यदुवंशी सहित बडी संख्या मे लाडली बहना उपस्थित थी

Updated : 25 March 2023 2:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top