Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > गरीबों के पूरे बिल माफ, अब केवल 200 रुपए देना होंगे : नरोत्तम

गरीबों के पूरे बिल माफ, अब केवल 200 रुपए देना होंगे : नरोत्तम

मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है।

गरीबों के पूरे बिल माफ, अब केवल 200 रुपए देना होंगे : नरोत्तम
X

प्रदेश में पांच हजार करोड़ तथा दतिया में 112 करोड़ के बिल माफ

दतिया | मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना लागू की गई है। आज इस योजना के तहत् पंजीकृत हितग्राहियों के बिजली के बिल माफ करने की शुरूआत की गई है। यह अभियान पूरी जुलाई माह चलेगा। अब हर पंजीकृत व्यक्ति को पिछला बिल जून तक जीरो का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद केवल 200 रुपए प्रतिमाह बिजली का बिल दिया जाएगा। यह बात मप्र शासन के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्थानीय बग्गीखाना में मुख्मयंत्री सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी स्कीम 2018 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हाल ही में लागू की गई मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना प्रदेश के गरीब और कमजोर वर्ग के लिए वरदान है। इसमें एक हैक्टेयर से कम भूमि रखने वाले सभी किसान, मजदूर, शिल्पकार, दस्तकार व विभिन्न्न प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोग शामिल हैं। पंजीकृत व्यक्ति को पांच लाख तक इलाज मुफ्त, 16 हजार रूपये प्रसूती सहायता, मृत्यु पर दो लाख रूपये, दुर्घटना पर चार लाख रूपये का प्रावधान है। पढ़ाई-लिखाई में भी विशेष सुविधा दी जायेगी इसके अलावा बिजली का बिल भी फ्लैट रेट पर 200 रूपये लगेगा। एपीईबी के डीई पीके शर्मा व एई संदीप अग्रवाल ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन हरीओम सिंह यादव ने किया। एमपीईबी के डीई ने बताया कि जिले में 112 करोड़ के बिजली बिल माफ हुए हैं। जिले में दो लाख 93 हजार 752 श्रमिक पंजीकृत हुए हैं।

इन्हें मिले बिल माफी के प्रमाण-पत्र

मंत्री डॉ. मिश्रा द्वारा बिल माफ़ी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। जिनमें रानी बाल्मीक चार लाख बिल माफी, अशोक विद्यार्थी एक लाख 41 हजार, बाबूलाल प्रजापति 90 हजार, फूलवती अहिरवार 81 हजार, ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव 60 हजार, बलवान सिंह 66 हजार, सलीम खान 72 हजार, नरेन्द्र गौतम 82 हजार, अशोक परिहार एक लाख छह हजार, मुबारक अली 91 हजार, माया बरहार 91 हजार, श्याम कुंअर यादव एक लाख 31 हजार, लच्छू नारायण कुशवाह एक लाख पांच हजार, ओम प्रकाश प्रजापति एक लाख 15 हजार के नाम शामिल हैं।

इस दौरान उन्होंने सरल बिजली प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंत्री डॉ. मिश्रा ने हितग्राहियों को बिजली माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल में आयोजित इसी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनता के समक्ष प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी पुष्पेन्द्र रावत, जिलाधीश वीरेन्द्र सिंह रावत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राधाकांत अग्रवाल, डॉ. रामजी खरे, वीर सिंह यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, प्रशांत ढेंगुला किरण गुप्ता, मनमोहन तिवारी, डीई एमपीईवी पीके शर्मा, एई संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण व नागरिकजन उपस्थित रहे।


Updated : 4 July 2018 1:28 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top