खंडवा में सेंट्रल एडॉप्शन नियमों के तहत विदेशी दंपति ने बालिका को लिया गोद

खंडवा में सेंट्रल एडॉप्शन नियमों के तहत विदेशी दंपति ने बालिका को लिया गोद
X

खंडवा। शहर पहुंचे विदेशी जोड़े ने परित्यक्ता बालिका को गोद लिया है। डेढ़ साल पहले उसके माता-पिता ने सड़क पर छोड़ दिया था।

ये विदेशी जोड़ा अमेरिका का रहने वाला है। इनकी शादी को 14 साल हो गये थे। इसके बावजूद इन्हें संतान नहीं हुई। इसी चिंता में नि:संतान दंपति का समय बीत रहा था। अपनी चिंताओं के बीच जब उन्हें भारत सरकार के दिल्ली में स्थित सेंट्रल अडाप्शन प्रोसेस 2022 फास्टर कोड के नए नियमों के तहत बालिका के लिए आवेदन किया था, जिसे भारत सरकार के नियम अनुसार बालिका दी गई। निमाड़ का पहला इंटर कंट्री एडॉप्शन सोमवार को पूरा हो गया। देर रात को सहज समागम एडॉप्शन एजेंसी के माध्यम से शिशु गृह में पल रही बालिका को गोद भराई की रस्म पूरी कर एनआरआई माता-पिता को सौंप दी।

Tags

Next Story