कोरोना कहर : डिंडोरी में मिला पहला संक्रमित, ग्रीन से ऑरेंज जोन में हुआ शामिल

X
By - स्वदेश डेस्क |20 April 2020 5:21 PM IST
Reading Time: डिंडोरी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है। राज्य में अब तक इस महामारी से बचे रहे डिंडोरी जिले में आज पहला कोरोना संक्रमित मिला है। शहर में पहला कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन चिंतित हो गया है। बताया जा रहा है की आज मिले कोरोना संक्रमित पाए गए इस मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उसकी आइसोलेशन अवधि पूरी होने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। लेकिन आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित व्यक्ति को दुबारा आइसोलेट किया गया है।
बताया जा रहा है की मरीज डिंडोरी के करंजिया विकासखंड का रहने वाला है।उसे करंजिया में ही आइसोलेट किया गया है। डिंडोरीमें अब तक कोई कोरोना संक्रमित ना मिलने से यह जिला अब तक ग्रीन जोन में था। लेकिन कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद यह जिला अब ऑरेंज जोन में आ गया है।
Next Story
