Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > आठ और कांग्रेसियों पर लटकी पार्टी से निष्कासन की तलवार

आठ और कांग्रेसियों पर लटकी पार्टी से निष्कासन की तलवार

आठ और कांग्रेसियों पर लटकी पार्टी से निष्कासन की तलवार
X

रीवा। कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया एवं मप्र चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद ग्वालियर के पृथक-पृथक कार्यक्रम में रीवा में स्थानीय पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी अनुशासनहीनता को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गंभीरता से लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की 3 सदस्यीय टीम को जांच करने के वास्ते रीवा भेजने का निर्णय लिया है। एआईसीसी की टीम के रीवा आने की संभावित तिथि आगामी 10 से 15 अगस्त है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी ने एआईसीसी टीम को बावरिया एवं सिंधिया मामले की जांच कर सप्ताह भर में रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं है। एआईसीसी के 3 सदस्यों वाली टीम रीवा पहुंचकर गोपनीय तरीके से जांच कर संबंधित मामलों की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी। सनद रहे कि पूर्व में रीवा में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम हुआ था। चोरहटा के रेडकारपेट में आयोजित उनके कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों, जो कई गुटों से ताल्लुक रखते हैं,ने हंगामा खड़ा कर दिया था। सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी थी। रीवा के घटनाक्रम के संबंध में शिकायत श्री सिंधिया द्वारा राहुल गांधी से की गयी। श्री सिंधिया के कार्यक्रम का मामला अभी ठंडा हुआ नहीं था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास बावरिया के साथ हुये कथित दुव्र्यवहार की शिकायत पहुंच गयी। राहुल गांधी ने रीवा की घटनाओं को संवेदनशील माना है। एआईसीसी टीम की जांच रिपोर्ट के बाद कांग्रेस में भूचाल आ सकता है।

Updated : 4 Aug 2018 3:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top