Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खरगोन को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, देवी अहिल्या लोक की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खरगोन को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, देवी अहिल्या लोक की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री चौहान ने खरगोन में 3673 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खरगोन को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, देवी अहिल्या लोक की रखी आधारशिला
X

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नवग्रह की नगरी खरगोन में किसान एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने यहां मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। साथ ही महेश्वर में देवी अहिल्या लोक की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में खरगोन जिले के 3673 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता की भलाई और तरक्की के लिए प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है। जनता की सेवा के लिए मेरी सरकार के पास रुपयों की कोई कमी नहीं है। मेरी सरकार आम जनता की जिंदगी बदलने और उसके विकास के लिए तत्परता से प्रयास कर रही है। जनता के जीवन में खुशहाली लाना मेरी जिंदगी का पहला लक्ष्य है।

कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, सांसदगण गजेन्द्रसिंह पटेल, ज्ञानेश्वर पाटील, राज्यसभा सदस्य सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, पूर्व विधायक बालकृष्ण पाटीदार, बाबूलाल महाजन, आत्माराम पटेल, जमना सिंह सोलंकी, राजेन्द्र सिंह राठौर, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड़़ आयोग के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा, इंदौर कमिश्नर माल सिंह, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बनाकर हमारी सरकार ने महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम किया है। प्रदेश की आधी आबादी लाड़ली बहनों की है और मैं उनकी आंखों से आंसू नहीं बहने दूंगा। शादी नहीं होने कारण जो बहने इस योजना में छूट गई है उन्हें भी इसका लाभ दिलाया जाएगा। इस योजना ने माह की 10 तारीख को लाड़ली बहना दिवस बना दिया है और बहनें हर माह इस तारीख का इंतजार करती है। अभी इस योजना में 1250 रुपये की राशि दी जा रही है। इसे बढ़ाकर 03 हजार रुपये तक किया जाएगा। हमारा लक्ष्य बहनों की आमदनी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने का है। उन्होंने योजना की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बिना जमीन का नहीं रहेगा। जिनके पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। हमारी सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की है। किसानों को केन्द्र और प्रदेश सरकार मिलकर 01 साल में 12 हजार रुपये दे रही है। किसानों की सुविधा के लिए ट्रांसफार्मर अनुदान पर रखने की योजना प्रारंभ की जा रही है। गरीबों और मजदूरों के बच्चे भी पढ़ाई में आगे बढ़े इसके लिए लेपटॉप योजना और स्कूटी योजना का लाभ दिया जा रहा है। गरीबों के बच्चों की मेडिकल और इंजिनियरिंग की पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार भरेगी। हमारी सरकार हर परिवार को एक रोजगार देने की व्यवस्था कर रही है। हम एक नया खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

खरगोन जिले में पिछले दिनों आयी बाढ़ की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे किया जाएगा और नुकसान की भरपाई की जाएगी। जिन लोगों के मकान टूट गए हैं या डूब में आ गए हैं उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं रखी है तो वे भी इस बात का ध्यान रखे कि बाढ़ से प्रभावित किसानों और आम लोगों के सर्वे में किसी तरह की लापरवाही न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खरगोन जिले को 3673 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इसमें 1386 करोड़ रुपये की झिरन्या उद्ववहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन और 515 करोड़ रुपये की बिस्टान उद्ववहन सिंचाई योजना का लोकार्पण भी शामिल है। इन योजनाओं से किसानों के खेतों में सिंचाई की सुविधा सुलभ होगी। आज खरगोन को मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिली है। हमारी परम्परा रही है कि प्राचीन देवलोको का सौंदर्यीकरण और विस्तार किया जाए इसी कड़ी में उज्जैन में महाकाल लोक बनाया गया है और ओंकारेश्वर में आदिगुरू शंकाराचार्य की प्रतिमा लगाई गई है। अब खरगोन में नवग्रह लोक और महेश्वर में माँ अहिल्या लोक का काम भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खरगोन की सड़कों का काम पूरा किया जाएगा और हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम को सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल एवं ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी संबोधित किया।

Updated : 29 Sep 2023 2:40 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top