Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > छिंदवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने दर्ज की FIR

छिंदवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने दर्ज की FIR

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पर रुपये बांटने का आरोप लगाया है

छिंदवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने दर्ज की FIR
X

नईदिल्ली। प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण चल रहा है। हालांकि इस बीच छिंदवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प होने तथा पांढुर्णा में कांग्रेस पर्यवेक्षक पर हमले के प्रयास का मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा में ही कांग्रेस ने भाजपा के नगर अध्यक्ष पर रुपये बांटने का आरोप भी लगाया है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों- छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी में वोटिंग हो रही है। छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। हाथापाई के साथ-साथ दोनों तरफ से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। पुलिस ने मोर्चा संभालकर दोनों पक्षों को नियंत्रित किया। वहीं, छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक सुनील जुननकर पर मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ युवकों ने हमला करने की कोशिश की। बालाघाट में ही बूथ क्रमांक 242 शासकीय नेहरू प्राथमिक शाला और बूथ नंबर 195 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का वीडियो वायरल करने के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों की कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पर रुपये बांटने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की ओर से अंकुश शुक्ला का रुपये बांटने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया गया है। कांग्रेस ने लिखा- शुक्ला पैसे बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। बीजेपी की यह हरकत बता रही है कि बीजेपी छिंदवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है। लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ नहीं करेगा। “बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”।

Updated : 19 April 2024 2:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top