Home > राज्य > मध्यप्रदेश > शिवपुरी > शिवपुरी में आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, 2 लाख 45 हजार का सट्टा पकड़ा

शिवपुरी में आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, 2 लाख 45 हजार का सट्टा पकड़ा

दो बुकीज गिरफ्तार

शिवपुरी में आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, 2 लाख 45 हजार का सट्टा पकड़ा
X

शिवपुरी। जिले में खुलेआम अंदाज में चल रहे आईपीएल सट्टे पर आज शिवपुरी की बदरवास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 बुकीज को गिरफ्तार किया और उनके पास से 145000 नगद तथा ₹100000 के मोबाइल बरामद किए हैं। आईपीएल सट्टे की यह बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए लोगों से आईपीएल के मैचों पर दाव लगाते थे आज यह दोनों बेंगलुरु और चेन्नई के बीच हो रहे आईपीएल के मैच पर बुकिंग कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने इन दोनों को धर दबोचा। इनके पास कीमती चार एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया है।

बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि निक्की गुप्ता एवं सौरव यादव निवासी बारई थाना बदरवास के नितिन की दुकान के बाहर बैठकर लोगों की अपने मोबाइल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के लिए आईडी बनाकर अपने मोबाइलों पर मैच रॉयल चैलेंजर बेंग्लोर बनाम चैन्नई सुपर किंग पर एवं श्रीलंका बनाम आयरलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच पर लोगों से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश दी थी। जहां निक्की उर्फ नितिन पुत्र हरि कुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मी गंज बदरवास के तथा सौरव पुत्र अवतारसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी बारई के मोबाइल चलाते दिखे जि।न्हें पकड़ा तो नितिन गुप्ता के कब्जे से आईपीएल सट्टा के 1 लाख 42 हजार रुपए नगद तथा तीन एंड्रॉयड मोबाइल मिले, नितिन अपनी आईडी IEXCH NET की एजेंट आईडी नितिन गुप्ता की एक और आईडी YBXPRO की एजेंट आईडी चलाता पाया गया।इसके अतिरिक्त सौरव के कब्जे से 3 हजार रुपएनगदी तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला तथा आईडी 1EXCH.NET की मास्टर आईडी चलाता हुआ पाया गया, दोनों के पास से कुल 1 लाख 45 हजार रुपए नगद और एक लाख रुपए की कीमत 4 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से अन्य एजेंट के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Updated : 18 April 2023 10:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

नेपाल सिंह शिवपुरी

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top