Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > बाइक-लोडिंग की भिड़ंत में युवती की मौत, एक घायल

बाइक-लोडिंग की भिड़ंत में युवती की मौत, एक घायल

मुरैना-जौरा मार्ग स्थित सेठवारी के पास बुधवार दोपहर बाइक व लोडिंग वाहन में भिड़ंत हो गई।

बाइक-लोडिंग की भिड़ंत में युवती की मौत, एक घायल
X

एमएस रोड पर सेठवारी के पास हुआ हादसा

मुरैना | मुरैना-जौरा मार्ग स्थित सेठवारी के पास बुधवार दोपहर बाइक व लोडिंग वाहन में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार युवती की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। डबरा निवासी लाली पुत्री मंगल सिंह कुशवाह 22 साल एवं जितेन्द्र पुत्र परमाल सिहं कुशवाह बुधवार बागचीनी क्षेत्र में स्थित अपनी रिश्तेदारी में मोटरसाइकिल से आए थे। दोपहर के समय दोनों मोटरसाइकिल से वापस जा रहे थे। मोटर साइकल लाली चला रही थी। जब दोनों सेठवारी के पास से होकर गुजर रहे थे उसी समय सामने से आ रहे एक लोडिंग वाहन ने इनमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि दोनों बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ेे। दोनों काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। खास बात यह है कि वहां देखने वालों की भीड़ तो काफी लग गई, लेकिन किसी ने भी उन्हें अस्पताल भिजवाने में सहयोग नहीं किया। बाद में जब उनके रिश्तेदार व पुलिस पहुंच गई तब उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने लाली को मृत घोषित कर दिया।

जमीन विवाद पर चली गोली, तीन घायल

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के किर्राइच गांव में बुधवार देर शाम दो पक्षों में हुए विवाद पर एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है। किर्राइच गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। विवाद गांव में स्थित गोचर की भूमि को लेकर था। बुधवार को फिर इस जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दूसरा पक्ष बंदूक लेकर आ गया और फायरिंग करना शुरू कर दी। जिससे धर्मेन्द्र व उसके भतीजे सत्यम 15 साल एवं शक्ति 14 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की हालात गंभीर बनी हुई है। उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। उधर आरोपी वारदात करने के बाद फरार हो गए हैं।


Updated : 5 July 2018 3:09 PM GMT
author-thhumb

Swadesh News

www.swadeshnews.in


Next Story
Top