अवैध उत्खनन रोकने शिवसेना ने सौंपा एसडीएम के नाम ज्ञापन

X
By - Swadesh Digital |28 Jun 2018 4:12 PM IST
Reading Time: सिंध नदी में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए शिवसेना के संभागीय प्रमुख निर्मल चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
डबरा | सिंध नदी में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए शिवसेना के संभागीय प्रमुख निर्मल चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सिंध नदी डबरा अंचल के लिए जीवन दायिनी नदी है, इस नदी में रेत कारोबारी पनडुब्बियां डालकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं, जिससे सिंध नदी का वैभव खतरे में जा रहा है। यहां तक कि नदी के अंदर 300 से 500 फुट गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं, जो कि घातक है। ज्ञापन देने वालो में मोहन सिंह, मनमोहन वर्मा, राहुल शर्मा, कल्लू बघेल, अर्जुन, कमल, सुनील, पवन शर्मा, हरिओम सेन आदि मौजूद थे।
Next Story
