Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > रीवा में लोकयुक्त की बड़ी कार्रवाई, आदिम जाति कल्याण का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रीवा में लोकयुक्त की बड़ी कार्रवाई, आदिम जाति कल्याण का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रीवा में लोकयुक्त की बड़ी कार्रवाई, आदिम जाति कल्याण का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
X

रीवा ।लोकायुक्त रीवा ने आदिम जाति कल्याण विभाग सीधी में पदस्थ सहायक आयुक्त राजेश सिंह परिहार एवं प्रभारी छात्रावास अधीक्षक अनिरुद्ध पाण्डेय को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ पकड़ा है।शुक्रवार की सुबह लोकायुक्त द्वारा उक्त कार्यवाही आरोपी सहायक आयुक्त के शासकीय आवास सीधी में की गई।

सिहावल सीधी के छात्रावास अधीक्षक अशोक पाण्डेय ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत की थी कि सिहावल सीधी से अन्यत्र स्थानान्तरण न करने के एवज में सहायक आयुक्त श्री परिहार द्वारा अनिरुद्ध पाण्डेय के माध्यम से एक लाख रुपये की मांग की जा रही है।अनिरुद्ध पाण्डेय प्रभारी छात्रावास अधीक्षक टमसार सीधी हैं,जिनके जरिये 20 हजार की रकम पूर्व में ही दी जा चुकी थी।शेष 80 हजार रुपये लेते हुये आज ट्रेप हो गये।लोकायुक्त रीवा के एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने शिकायत की पुष्टि होने पर पीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर ट्रेप प्रायोजित किया।आरोपी सहायक आयुक्त दूसरी बार ट्रेप हुये हैं।मार्च 22 में ये जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग शिवपुरी रहते हुये ग्वालियर लोकायुक्त द्वारा धरे गये थे।उस वक्त भी इन्होंने अधीनस्थ एक भृत्य के माध्यम से 80 हजार रुपये की ही रिश्वत ली थी।

Updated : 21 July 2023 2:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top