Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > अशोकनगर से गुना पहुँचे राकेश सिंह, पीलीघटा से सर्किट हाउस तक भाजपाजनों ने बिछाए पलक-पखवाड़े

अशोकनगर से गुना पहुँचे राकेश सिंह, पीलीघटा से सर्किट हाउस तक भाजपाजनों ने बिछाए पलक-पखवाड़े

राकेश सिंह के वास्ते, खाली कर दो रास्ते, जन-जन का नारा है राकेश सिंह हमारा है, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, जिंदाबाद, केसरिया लहराना है, कमल हमें खिलाना है।

स्वागत में पोस्टर, बैनरों से पटा शहर, प्रदेशाध्यक्ष आज कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

गुना । राकेश सिंह के वास्ते, खाली कर दो रास्ते, जन-जन का नारा है राकेश सिंह हमारा है, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, जिंदाबाद, केसरिया लहराना है, कमल हमें खिलाना है। ऐसे एक नहीं, कई नारे सोमवार की शाम गुना के वातावरण में गुंजयमान हुए। मौका था भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के गुना आगमन का। राकेश सिंह अशोकनगर से गुना आए, इस दौरान पीलीघटा पर उनकी भव्य आगवानी करते हुए भाजपाजनों ने यहंा से सर्किट हाउस तक अपने प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत में पलक-पांवड़े बिछाए। चूंकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के रुप में कमान संभालने के बाद राकेश सिंह पहली बार गुना आए थे, इसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में जबर्रदस्त उत्साह देखने को मिला। पोस्टर, बैनरों से शहर पटा रहा, वहीं अनेक स्थानों पर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया।

पीलीघटा पर की प्रदेशाध्यक्ष की भव्य अगवानी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने सोमवार को देर शाम गुना में प्रवेश किया। श्री सिंह अशोकनगर के रास्ते से गुना आए। गुना में पीलीघटा पर उनकी भव्य आगवानी भाजपाजनों ने की। ढोल-धमाके, जोरदार आतिशबाजी एवं गगनभेदी नारों के साथ प्रदेशाध्यक्ष का गुना की धरा पर आत्मीय अभिनंदन किया गया। अपनी इस आगवानी से श्री सिंह अविभूत देखने को मिले और इसकी झलक उनके चेहरे पर एवं हावभाव में भी देखने को मिली । इसके बाद श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, विवेक कॉलोनी एवं कैन्ट चौराहे पर श्री सिंह का स्वागत किया गया।

रैली के रुप में सर्किट हाउस पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष

शहर में प्रवेश के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को रैली के रुप में सर्किट हाउस तक लाया गया। इस दौरान अनेक स्थानों पर श्री सिंह का स्वागत किया गया। कहीं उन्हे फूलमालाओं से लादा गया तो कहीं तिलक लगाकर श्री भेंट किया। इस दौरान ढोल-धमाके और आतिशबाजी वातावरण को गुंजयमान करती रही। इसी तारतम्य में मंगलवार को भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। सर्किट हाउस से बैठक स्थल होटल प्रेमश्री एवं इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष के ग्वालियर रवाना होने के दौरान रास्ते में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

आज भाजपा की लेंगे बैठक

अपने दो दिवसीय दौरे के तहत 3 जुलाई को प्रदेशाध्यक्ष होटल प्रेमश्री में भाजपा की जिला इकाई की बैठक लेंगे। बैठक सुबह 1१ बजे आयोजित होगी। यहीं श्री सिंह भाजपा के विधानसभा एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद श्री सिंह ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान रास्ते में पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल अपने कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करेंगे।

नपाध्यक्ष सिक्कों से तौलकर करेंगे स्वागत

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का नगर पालिका द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा द्वारा हनुमान चौराहे पर मंगलवार को सिक्कों से तौलकर स्वागत किया जाएगा।

जिले की राजनीतिक नब्ज टटोलने आए है प्रदेशाध्यक्ष

गौरतलब है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होना है। भाजपा के सामने लगातार चौथी बार सत्ता संभालने की चुनौती है, इसके चलते भाजपा के श्रेष्ठि नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व परिवर्तन करते हुए प्रदेशाध्क्ष भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के रुप में कमान राकेश सिंह को सौपी गई है। श्री सिंह भी नेतृत्व द्वारा जताए गए भरोसे पर खरा उतरने कमर कसकर मैदान में उतर चुके है। इसी क्रम में श्री सिंह पूरे प्रदेश के दौरे पर निकले है। इस दौरान राकेश सिंह विभिन्न जिलों में पहुंच रहे है। इसी तारतम्य में सोमवार से वह गुना जिले के दो दिवसीय दौरे पर है। जहां सोमवार शाम सर्किट हाउस में श्री सिंह ने भाजपा के आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया तो वरिष्ठ भाजपाजनों से चर्चा कर जिले के राजनीतिक हाल-चाल जाने। इसके बाद रात्रि विश्राम गुना में किया।

भाजपाजनों ने की प्रदेशाध्यक्ष के जोरदार स्वागत की अपील

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का मंगलवार को जोरदार स्वागत करने की अपील की गई है। अपील करने वालों में जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, चांचौड़ा विधायक श्रीमती ममता मीना, पूर्वमंत्री केएल अग्रवाल, नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओएन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना बल्लू चौहान, वरिष्ठ नेता राधेश्याम धाकड़, हरिसिंह यादव, राजेंद्र कांसट, महामंत्री अशोक शर्मा, गजेंद्र सिकरवार मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह लोधा आदि शामिल है।



Updated : 3 July 2018 4:41 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top