कोरोना कहर : उज्जैन में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए टीआई की मौत

X
By - स्वदेश डेस्क |21 April 2020 3:44 PM IST
Reading Time: उज्जैन। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। कोरोना संक्रमण से इंदौर के बाद आज उज्जैन में एक टीआई की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को इंदौर में जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई थी।
दरअसल, उज्जैन के नीलगंगा थाने के प्रभारी यशवंत पाल का आज सुबह 5:45 पर कोरोना के चलते निधन हो गया है। टीआई अम्बर कॉलोनी में ड्यूटी करते हुए कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था। जानकारी के अनुसार टीआई पिछले 12 दिनों से अरविंदो अस्पताल में एडमिट थे। वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में थे। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही। टीआई के संक्रमित मिलने के बाद उनके परिवार को क्वारंटाइन किया गया है।
Next Story
