Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है - मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है - मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

मंत्री ने किया रक्त वीरों का सम्मान

रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है - मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
X

दतिया। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करना मानव जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, जिससे हम दूसरों की जान बचा सकते हैं। हम सोचते हैं कि रक्तदान करने से हमें कमजोरी आती है। यह भ्रांति भी दूर होती जा रही है तथा रक्तदान करने से हम गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं।गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह बात आज जिला अस्पताल में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में कही।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाये उपलब्ध है। कोई भी मरीज इस अस्पताल में दूसरी जगह नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी मरीज अस्पताल में आता है उससे अच्छा व्यवहार करें एवं अपनी पूरी ताकत से सेवा भाव से उनका इलाज करें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रक्तदान करने वाले समिति एवं संगठनों के पदाधिकारियों का शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी लोगों को रक्तदान करने की शपथ दिलाई। रक्तदान शिविर में समिति एवं संगठनों द्वारा गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मानेवन्द्र तोमर, क्रिश भमवानी, जॉली शुक्ला, रिंकू बुंदेला, आशुतोष मिश्रा, पुनीत टिलवानी, प्रदीप पाठक, अकबर अली, अजय जैन, डॉ. एस.एन. उदयपुरिया, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. जयभारत सिंह, डॉ. ए.के. जैन, डॉ. विजय चैधरी, डॉ. एस.एन. शाक्य उपस्थित थे।


Updated : 24 Jun 2020 11:18 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top