- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम
- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां

पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने महिला एसआई को मारी गोली, फिर की आत्महत्या
X
इंदौर। भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह ने शुक्रवार को इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में एक महिला सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी। इसके बाद हाकिम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल महिला सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर टीआई हाकम सिंह पंवार ने महिला आरक्षक रंजना खेड़े को गोली मार दी और इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक टीआई हाकम सिंह महिला एसआई से मिलने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गोली लगने से महिला एसआई घायल हो गई है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंच गए।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं -
बताया गया कि मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल सिमरोल और सराफा थाने में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं। हाल ही में उनकी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थापना हुई थी। वह तीन दिन की छुट्टी लेकर इंदौर आए थे। घटना का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।