Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > रेलवे ने इंदौर को दी नई सौगात, ट्रेन का इस पवित्र नगरी तक बढ़ाया रुट

रेलवे ने इंदौर को दी नई सौगात, ट्रेन का इस पवित्र नगरी तक बढ़ाया रुट

रेलवे ने इंदौर को दी नई सौगात, ट्रेन का इस पवित्र नगरी तक बढ़ाया रुट
X

इंदौर। देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच रेलवे ने इंदौर शहर को एक नई दी हैl रेलवे ने इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन का दोनों दिशाओं में विस्तार करने का निर्णय लिया है l अब यह ट्रेन इंदौर की जगह अब महू स्टेशन से चलेगी l वहीँ खजुराहो तक जाने वाली इस ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज प्रयागराज होगा l रेलवे की इस सौगात के बाद अब यात्रियों को प्रयागरा से चित्रकूट तक जाने की सीधी रेल सेवा मिलेगी।

रेलवे बोर्ड इसकी पहले ही मंजूरी दे दी थी लेकिन कोरोना आपदा के कारण घोषित हुए लॉकडाउन की वजह से इस पर अमल नहीं हो पाया।महू से प्रयागराज केबीस ह चलने वाली यह ट्रेन अब से नैनी जंक्शन, शंकरगढ़, माणिकपुर, चित्रकूट धाम कार्वी, बांदा और महोबा जंक्शन जैसे स्टेशनों पर ठहरेगी।इसका संचालन शुरू होने के बाद रेलवे द्वारा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद कर दिया जायेगा l


Updated : 27 May 2020 7:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top