Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > इंदौर में लगातार छठवें दिन निकले 500 से अधिक मरीज

इंदौर में लगातार छठवें दिन निकले 500 से अधिक मरीज

इंदौर में लगातार छठवें दिन निकले 500 से अधिक मरीज
X

इंदौर। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ शहर में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। आज लगातार छठवें दिन पांच सौ से अधिक मरीज मिले है।इसी क्रम में आज 556 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 4 हजार के पार पंहुच गई। वही मृतकों की सख्या बढ़कर 749 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात 4615 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 556 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 40,552 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 749 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 35,505 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन लगातार अधिक संख्या में नये संक्रमित मिलने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 4268 हो गई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार जारी है।




Updated : 12 Oct 2021 11:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top