Love Jihad: शूटिंग एकेडमी की आड़ में लवजिहाद चला रहा था मोहसिन, दो और पीड़िताएं आई सामने

शूटिंग एकेडमी की आड़ में लवजिहाद चला रहा था मोहसिन, दो और पीड़िताएं आई सामने
X

Love Jihad (Pic: Social Media)

Love Jihad: पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Indore: अन्नपूर्णा की सिल्वर आक्स कालोनी में रहने वाला मोहसिन खान ड्रीम अलोंपिक एडेकमी नाम से शूटिंग एकेडमी चला रहा था। शूटिंग एकेडमी के नाम पर उसने उसे लवजिहाद का अड्डा बना रखा था, जहां वह भोली भोली लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और फिर उनका शारिक शोषण करता था। ये गंदा काम वह पिछले कई सालों से कर रहा था लेकिन डर के मारे कभी कोई पीड़िता सामने नहीं आई क्योंकि वह शारीरिक शोषण करने के दौरान उनके वीडियो फोटो बना लेता था, फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। हालाकिं उसकी सताई एक पीड़ित छात्रा सामने आई और उसने उसके खिलाफ अन्नपूर्णा थाने में छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जिहादी मोहसिन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सालों से करता रहा शोषण

ये खबरें जब मीडिया में प्रकाशित हुई तो उसकी सताई अब और पीडि़ताएं एक एक कर सामने आ रही हैं। मोहिन जिस पीडि़ता की पिछले कई सालों से अस्मत लूट रहा था उसकी गिर तारी के बाद उसका डर खत्म हुआ और वह गुरूवार को अन्नपूर्णा थाने पहुंची। थाने पहुंची 23 वर्षीय हिंदू युवती ने बताया कि उसने वर्ष 2022 में मोहसिन की शूटिंग एकेडमी ज्वाइन की थी। शूटिंग सिखाने के दौरान वह बैड टच करता था और धीरे धीरे कर उसने उसे अपने जाल में फंसा लिया और फिर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। ऐसा एक बार नहीं बल्कि ये सिलसिला 2 मई 2025 तक चलता रहा। इस दौरान उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। वह इनकार करती तो उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा लेकिन जब उसने समाचार पत्रों में पढा कि मोहसिन को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है तो उसने हिम्मत जुटाई और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर अन्नपूर्णा पुलिस ने उस पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।

अक्सर करता था छेड़छाड़

इंदौर की रहने वाली &4 वर्षीय हिंदू महिला भी कुछ देर बाद अन्नपूर्णा थाने पहुंची और वहां मौजूद महिला अधिकारी को बताया कि वह मोहसिन की एकेडमी में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। इस दौरान वह उससे आते जाते छेड़छाड़ करता था और उसने उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाया। उससे परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी लेकिन वह उसे फोन पर परेशान करता था। इस पर पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मोहसन पर प्रकरण दर्ज कर लिया। एक दिन के अंदर ही दो एफआईआर जिहादी मोहसीन पर दर्ज की गई हैं।

जुटाई जा रही अन्य पीडि़ताओं की जानकारी

पुलिस ने मोहसिन का मोबाइल जब्त किया तो उसमें उन्हें कई युवतियों के साथ उसके अश्लील फोटो मिले। अब पुलिस सामने आई पीडि़ताओं की मदद से उनकी भी जानकारी जुटा रही है और उनसे संपर्क करने का प्रयास करेगी ताकि काउंसलिंग कराकर मोहिसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर उन्हें तैयार किया जा सके।

डिलीट किए गए फोटो-वीडियो करेंगे रिकवर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित ने गुरुवार को बताया कि छात्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो-फोटो की जांच की जा रही है। आरोपी मोहसिन खान ने मोबाइल से जो फोटो वीडियो डिलीट किए हैं उन्हें रिट्राइव किया जाएगा।

लवजिहाद के बड़े सेंटर का होगा भांड़ाफोड़

जिस तरह से मोहिसन खान के शोषण का शिकार हुई पीड़िताएं सामने आ रही हैं उससे आशंका है कि राजधानी भोपाल की तरह ही लव जिहाद के बड़े एपिक सेंटर का इंदौर में खुलासा हो सकता है। दो दिन के भीतर तीन एफआईआर इसकी ओर ही इशारा कर रही हैं।

भाइयों की भूमिका की भी हो रही जांच

जिहादी मोहसिन के भाई भी रायफ ल शूटिंग कोच हैं। दोनों के शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं,मोहसिन की गतिविधियां सामने आने के बाद अब उसके भाईयों की भी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।

रिमांड लेगी पुलिस

अन्नपूर्णा पुलिस जेल में बंद जिहादी मोहित खान को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। उसके जेल जाने के बाद दो पीड़िताएं सामने आई हैं इसके बाद पुलिस अब उसकी करतूतों की तह तक पहुंचना चाहती है।

जांच में हर तथ्यों को कर रहे शामिल

मोहिसन के खिलाफ दो और एफआईआर दर्ज हुई हैं। उसके मोबाइल को जब्त कर उसकी फारेसिंक जांच की जाएगी। पीड़ितों के बयान के आधार पर हर तथ्य को जांच में शामिल किया जाएगा। संभवत: कुछ और पीड़िताएं सामने आ सकती हैं। फिलहाल जांच कर रहे हैं।

Tags

Next Story