इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, दूषित पानी पीड़ितों से मिलकर क्या बोले?

इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, दूषित पानी पीड़ितों से मिलकर क्या बोले?
X
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों के बाद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात की। सरकार पर आरोप लगाए।

इंदौरः मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से कई लोगों की मौत हो गई। दूषित कांड से प्रभावित लोगों और मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इंदौर पहुंचे। इंदौर दौरे के दौरान बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों से मुलाकात की। इसके बाद भागीरथपुरा बस्ती जाकर पीड़ित परिवार वालों से मिले।

हॉस्पिटल में बिताए 15 मिनट

पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे राहुल गांधी बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे और 15 मिनट वहां बिताए। राहुल गांधी ने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस समय उनके साथ दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कमलनाथ मौजूद थे। हालांकि सुरक्षा कारणों से कुछ बड़े नेताओं को अस्पताल के बाहर ही रोक दिया गया था।

तंग गलियों में चलकर मृतकों के घर पहुंचे

हॉस्पिटल से निकलने के बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती के लिए निकले। भागीरथपुरा पहुंचकर उन्होंने दूषित पानी से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। सबसे पहले राहुल गांधी मृतक गीता बाई के घर जाकर उनके परिजनों से बात कर सांत्वना दी। इसके बाद वे मृतक जीवन मामली के घर पहुंचे। हालांका तंग गलियों और भीड़ की धक्का-मुक्की के चलते वे नाराज भी हुए।

पीड़ित परिवार को 1-1 लाख की सहायता

कांग्रेस ने प्रशासन को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए चार घरों की सूची सौंपी है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि दूषित जल कांड में जान गंवाने वाले सभी 24 मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'जिन लोगों ने यह किया... सरकार में कोई न कोई इसके लिए जिम्मेदार होगा। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए... यह सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है।'

Tags

Next Story