इंदौर : सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन पर विचार

X
By - स्वदेश डेस्क |24 Nov 2020 2:19 PM IST
Reading Time: इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने जिले में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। कोरोना कहर के बढ़ते प्रकोप को देखते प्रशासन सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है। अहिल्या चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों ने बंद करने पर अपनी सहमति दे दी है। जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की सोमवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई
बता दें अहिल्या चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अंतर्गत करीब 100 से व्यापारी संगठन शामिल है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदयों का कहना है की हमने हालातों को देखते हुए सहमति दी है की हम सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखेंगे। यदि स्थिति भविष्य में और बिगड़ती है तब हम शनिवार को भी बंद कर सकते है। व्यापारियों की इस सहमति के बाद शहर में दो दिन के लॉकडाउन की चर्चा तेज हो गई है।
Next Story
