Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > इंदौर में बड़ा हादसा, कार पर पलट गया लोडेड ट्रक, महिला की मौत

इंदौर में बड़ा हादसा, कार पर पलट गया लोडेड ट्रक, महिला की मौत

इंदौर में बड़ा हादसा, कार पर पलट गया लोडेड ट्रक,  महिला की मौत
X

इंदौर। इंदौर जिले के कम्पेल इलाके में रविवार देर शाम बच्चों की पैरेंट्स मीटिंग में शामिल होने के बाद घर लौट रहे हार्डवेयर व्यापारी की कार पर ओवरलोड ट्रक पलट गया। हादसे में तीन बच्चों सहित सात लोग कार में दब गए। देर रात सभी घायलों को इंदौर लाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात हार्डवेयर व्यापारी की भाभी अंजू (38) मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक मुर्गीदाना की बोरियों से भरा हुआ ट्रक पेडमी, खंडेल होकर डबल चौकी की ओर जा रहा था। इसी दौरान उदयनगर (देवास) निवासी सुमित जायसवाल (35) वेगनआर कार से कम्पेल की तरफ जा रहे थे। कार में सुमित की पत्नी पूर्णिमा (32), बेटा व्योमेश (8), बेटी मिताली (12), मां सविता (55), भाभी अंजू (38) पति अनिल जायसवाल और भतीजी काव्या (9) भी थी। सभी लोग बच्चों के स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में लदी बोरियां उतारीं, जिसके बाद क्रेन से ट्रक उठाया गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसकी बॉडी कॉटकर घायलों को बाहर निकाला गया। सबसे पहले 15 मिनट के भीतर तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। हालांकि कुछ लोग सवा घंटे तक अंदर ही दबे रहे और दर्द से कराहते रहे।

Updated : 11 March 2024 7:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top