पत्रकार से विवाद पर आपत्तिजनक शब्द बोलकर घिरे कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस का घंटा बजाकर विरोध

पत्रकार से विवाद पर आपत्तिजनक शब्द बोलकर घिरे कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस का घंटा बजाकर विरोध
X
पत्रकार से तीखी बहस में आपत्तिजनक शब्द बोलकर कैलाश विजयवर्गीय विवादों में घिरे। कांग्रेस ने घंटा बजाकर विरोध जताया।

इंदौरः कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एक पत्रकार के बीच हुई बातचीत अब सियासी विवाद का रूप ले चुकी है। दूषित पेयजल, लंबित रिफंड और बुनियादी सुविधाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री द्वारा कथित आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से मामला गरमा गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया।

दरअसल, दूषित पानी की घटना के दौरान पत्रकार ने प्रभावित इलाकों पर पहुंचा। इस दौरान उसने रिफंड में हो रही देरी और पीने के पानी की समस्या पर मंत्री विजयवर्गीय से सवाल उठाया। पत्रकार का कहना था कि जमीनी हालात अब भी सामान्य नहीं हैं। इस पर मंत्री ने सवाल को अनावश्यक बताते हुए टिप्पणी की।

पत्रकार के सवाल पर भड़के थे मंत्री

इस पर पत्रकार ने कड़ा ऐतराज जताया। तब मंत्री ने कहा कि छोड़ो यार, तुम फोकट के सवाल मत पूछे। इस पर जब पत्रकार ने आपत्ति जताई और कहा कि फोकट सवाल नहीं है तो मंत्री ने घंटा शब्द का इस्तेमाल किया। इस पर पत्रकार ने शब्दों के चयन पर आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद दोनों के बीच बहस तेज हो गई।

कांग्रेस ने घटा बजाकर विरोध प्रदर्शन

इस पूरी नोकझोंक का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने मंत्री विजयवर्गीय के व्यवहार को अस्वीकार्य बताया। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छावनी चौराहे पर पीतल का घंटा बजाकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया और बयान की निंदा की।

मंत्री ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

विवाद बढ़ने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सार्वजनिक माफी मांगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में बिना सोए हालात सुधारने के लिए लगे हुए हैं।दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ लोग छोड़कर चले गए इस गहरे दुख और मानसिक तनाव की स्थिति में उनसे शब्दों की चूक हो गई। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Tags

Next Story