इंदौर का 'करोड़पति भिखारी', करोड़ों की प्रॉपर्टी और कार देख प्रशासन हैरान

इंदौर का करोड़पति भिखारी, करोड़ों की प्रॉपर्टी और कार देख प्रशासन हैरान
X
इंदौर में भिखारी मांगीलाल के पास तीन मकान, कार और करोड़ों की संपत्ति, प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर के सराफा जैसे भीड़भाड़ वाले बाजार में एक ऐसा भिखारी घूमता था, जो अपनी दयनीय हालत दिखाकर लोगों से भीख मांगता था। उसकी हालत देखकर लोग दिल से पैसे देते थे। लेकिन जब उसकी संपत्ति का पता चला, तो पुलिस और प्रशासन दोनों दंग रह गए।


मांगीलाल नाम के इस भिखारी पर जिला प्रशासन की नजर पड़ी। पूछताछ के दौरान उसने अपनी कई संपत्तियों का खुलासा किया। मांगीलाल के पास शहर में तीन मकान हैं, जिनमें से एक तीन मंजिला है। इसके अलावा उसके पास एक फ्लैट और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला एक मकान भी है।

डेढ़ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

मांगीलाल के पास स्विफ्ट डिजायर कार भी है, जिस पर वह भिक्षा मांगने जाता था। इसके अलावा उसके पास तीन ऑटो रिक्शा भी हैं, जिन्हें वह किराए पर देता है। प्रशासन के मुताबिक, उसकी कुल संपत्ति डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक है। इतना ही नहीं इसके अलावा

सराफा क्षेत्र में कई ज्वैलर्स को ब्याज पर पैसे दिए हुए हैं और ब्याज पर दिए पैसों की वसूली के लिए वह सर्राफा क्षेत्र में आता है। भिखारी के अनुसार, वह सराफा बाजार में एक दिन और एक सप्ताह के ब्याज पर रुपए व्यापारियों को देता है।

कलेक्टर ने दी चेतावनी

इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा ने साफ कहा कि भिक्षावृत्ति पूरी तरह प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद मांगीलाल समेत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। अगर कोई भिक्षा मांगते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

पहले भी कई करोड़पति भिखारी पकड़े गए

इंदौर में मांगीलाल जैसी कई ऐसी शख्सियतें सामने आ चुकी हैं, जो भिक्षावृत्ति के बहाने पैसे कमाने के साथ-साथ अन्य गैरकानूनी कामों में भी लिप्त पाई गईं। उनके पास करोड़ों की संपत्ति होती है, जो इस काम की आड़ में छिपी होती है।

Tags

Next Story