Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > इंदौर की 9 सीटों पर भाजपा ने दर्ज की जीत, कैलाश विजयवर्गीय जीते - जीतू पटवारी हारे

इंदौर की 9 सीटों पर भाजपा ने दर्ज की जीत, कैलाश विजयवर्गीय जीते - जीतू पटवारी हारे

इंदौर की 9 सीटों पर भाजपा ने दर्ज की जीत,  कैलाश विजयवर्गीय जीते - जीतू पटवारी हारे
X

इंदौर। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा चुनाव के रुझान आ गए हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे तक रुझानों में इंदौर की 9 में से 8 सीटों पर भाजपा आगे चल रही थी। कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर बढ़त मिल रही थी। वहीँ प्रदेश में भाजपा को 161 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है, कांग्रेस 66 और अन्य 3 सीटों पर आगे है। जिले में विधानसभा निर्वाचन के मतों की गिनती का कार्य रविवार को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ और देर रात परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। मतगणना संपन्न होने के बाद विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया।

निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,

  • देपालपुर से मनोज पटेल (भारतीय जनता पार्टी) विजयी घोषित किये गये।
  • इंदौर-एक से कैलाश विजयवर्गीय (भारतीय जनता पार्टी) जीते
  • इंदौर-दो से रमेश मेंदोला (भारतीय जनता पार्टी) जीते
  • इंदौर-तीन से गोलू राकेश शुक्ला (भारतीय जनता पार्टी) जीते
  • इंदौर-चार से मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड (भारतीय जनता पार्टी) जीते
  • इंदौर-पाँच से महेन्द्र हार्डिया (भारतीय जनता पार्टी) जीते
  • अम्बेडकर नगर महू से उषा ठाकुर (भारतीय जनता पार्टी) जीते
  • राऊ से मधु वर्मा (भारतीय जनता पार्टी) जीते
  • सांवेर से तुलसीराम सिलावट (भारतीय जनता पार्टी) विजयी रहे।

कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी


भाजपा को प्रदेश में प्रचंड जीत की ओर बढ़ने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा - 'अब EVM और चुनाव आयोग कांग्रेस के निशाने पर होगा।' इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया कि इस देश में इस देश में एक ही गारंटी है मोदी गारंटी मोदीजी जिंदाबाद देश की जनता जनार्दन जिंदाबाद।


Updated : 3 Dec 2023 7:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top