Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > इंदौर के प्लाई कारखाने में लगी आग, कैमिकल से हुए धमाके

इंदौर के प्लाई कारखाने में लगी आग, कैमिकल से हुए धमाके

इंदौर के प्लाई कारखाने में लगी आग, कैमिकल से हुए धमाके
X

इंदौर। धार रोड पर स्थित एक प्लाई कारखाने में शुक्रवार सुबह आग लग गई। फैक्ट्री परिसर में कैमिकल रखा होने के कारण कई धमाके हुए, जिनके चलते आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आग बुझाने में 5 टैंक से ज्यादा पानी लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की है। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर रवाना हुई। आग यहां राजा ट्रेडर्स में लगी थी। कारखाना इमरान मोहम्मद निवासी मयूर नगर के नाम पर है। शुरूआत में आग से काफी धुआं फैला। आसपास लकड़ी मार्केट होने के चलते फायर बिग्रेड ने दो तरफ से पानी डाला। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया। दमकलकर्मियों के मुताबिक कारखाने में काफी मात्रा में रॉ मटीरियल और केमिकल रखा हुआ था। आग लगने से यहां अंदर का काफी सामान जल गया। आग लगने के पीछे प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट-सर्किट की वजह सामने आ रही है।

Updated : 14 Jan 2022 11:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top