इंदौर में बड़ा हादसा, डंपर ने स्कूल बस में मारी टक्कर, दो बच्चे घायल

X
By - स्वदेश डेस्क |7 Feb 2024 1:57 PM IST
Reading Time: इंदौर। चंदननगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक डंपर ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में सवार दो बच्चों को चोटें आई हैं। घटना के समय बस में 8 बच्चे सवार थे।
इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में श्रीराम तलावली में स्कूल बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठे बच्चे सीट से नीचे गिर गए। बस में आठ बच्चे बैठे थे। इनमें से दो बच्चों को चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर थाने भेज दिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। चंदन नगर पुलिस का कहना है कि श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घायल बच्चों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। वे अपने बच्चों को घर लेकर चले गए हैं।
Next Story
