- मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कल से कितनी चुकानी होगी कीमत
- स्पेस किड्ज इंडिया ने 30 लाख किमी की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो
- FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनी
- शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी ने बरसाई गोलियां, एक की मौत-दूसरा घायल
- पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद, कई घायल
- बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
- चौथी पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री ने किया नमन
- विदिशा : दानमणि डेम में रिसाव से ग्रामीणों में हड़कंप, पानी खाली करने की कवायद शुरू, देखें वीडियो
- Ola जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किमी
- साकार होगा अपने घर का सपना, अल्प और मध्य वर्गीय आय वर्ग वालों के लिए सुनहरा अवसर

सब्जी बेचने वाले की बिटिया बनी जज, मंत्री सिलावट ने किया सम्मान
X
इंदौर। आज मुझे संघर्ष के वह दिन याद आ गए, जब मैं खुद अपने माता-पिता के साथ सब्जी बेचा करता था। मूसाखेड़ी की सड़कों पर सब्जी बेचने वाली बेटी अंकिता नागर के हाथों में अब न्याय की तराजू है। मध्यप्रदेश की अन्य बेटियां भी अब अंकिता से प्रेरणा लेकर अपनी मुश्किलों को पीछे छोड़ सफलता के पथ पर अग्रसर होंगी।
शनिवार को यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हाल ही में जज की परीक्षा पास करने वाली अंकिता नागर से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। दरअसल, अंकिता शहर के मुसाखेड़ी चौराहे पर सब्जी बेचने वाले की बेटी है और वह स्वयं भी अपने माता-पिता के साथ चौराहे पर सब्जी बेचती है। जज की परीक्षा पास करने पर शनिवार को मंत्री सिलावट ने अंकिता को सम्मानित किया।
मंत्री हुए भावुक -
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मैं बेहद भावुक हूं। मैं भी अपने माता-पिता की सहायता के लिए सब्जी बेचा करता था। तेज बारिश हो या कितनी भी ठंड पड़े, सुबह जल्दी उठकर मंडी से सब्जी लाना फिर उसे दुकान पर सजाना... यही मेरी और मेरे परिवार की दिनचर्या थी। छावनी में आईके कॉलेज के गेट के समीप हमारी दुकान हुआ करती थी।
अंकिता का सम्मान -
उन्होंने सब्जी की दुकान से ही वक्त निकालकर मैं पढ़ाई किया करता था। जब मुझे बेटी अंकिता नागर के बारे में पता चला तो आंखों के सामने 40-50 साल पहले के वह दृश्य दोबारा किसी चलचित्र की भांति घूम गए। इसलिए मैं बेटी अंकिता से मिलने खुद उनके घर आया और तमाम मुश्किलों के बीच अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले उनके पिता अशोक नागर और मां लक्ष्मी नागर का भी सम्मान किया।
मेहनत और लगन से अन्य बच्चे भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं
मंत्री सिलावट ने इस दौरान अपनी बेटी को आगे बढ़ाने वाले उनके माता-पिता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बेटी अंकिता की सफलता पर ख़ुशी व्यक्त की। बेटी अंकिता की सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत के दम पर उच्च शिखर को छुआ जा सकता है। एक सब्जी बेचने वाला प्रदेश का कैबिनेट मंत्री बन सकता है, एक बेटी जज बन सकती है तो मेहनत और लगन से अन्य बच्चे भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि सभी लाडली बेटियां आगे बढ़े, बेहतर शिक्षा हासिल करें और करियर की नई ऊंचाइयों को छूएं।
अपने सम्मान से अभिभूत अंकिता नागर ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मंत्री मेरे घर आए और हमारा सम्मान किया। यह जानकर मुझे खुशी हुई कि वह भी हमारी ही तरह सब्जी बेचा करते थे। मंत्री सिलावट के प्रेरणादाई शब्दों से मेरा हौसला और भी बढ़ा है। इस अवसर पर देवकीनंदन सिलावट, चंकी कुमावत, अशोक यादव, दिलीप चौधरी, ओम गणावा, प्रेम प्रजापति आदि भी मौजूद थे।