Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > इंदौर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, 5 फीसदी से अधिक हुई संक्रमण की दर

इंदौर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, 5 फीसदी से अधिक हुई संक्रमण की दर

इंदौर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, 5 फीसदी से अधिक हुई संक्रमण की दर
X

इंदौर। प्रदेश सहित जिले में कोरोना संक्रमण की दर में आई गिरावट एक बार फिर तेज होने का अंदेशा होने लगा। पिछले 3 दिनों में कोरोना मरीजों की आई संख्या को देख ये सही लग रहा है। बीते शनिवार से सोमवार के बीच 250 से अधिक मरीज सामने आये है। शनिवार को 73, रविवार को 89 एवं सोमवार को 93 संक्रमित सामने आए हैं। इससे पहले पिछले 25 दिनों तक नए संक्रमितों की संख्या 50 से कम रही है।

सोमवार देर रात मिली 1947 जांच रिपोर्टों के अनुसार 93 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं, 1850 की रिपोर्ट निगेटिव रही। इनमें से 4 मरीज ऐसे हैं, जो दोबारा संक्रमित हुए हैं। इंदौर जिले में अब तक 8 लाख 10 हजार 809 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 58180 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं, अब तक 56881 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 927 की मौत हो गई। वर्तमान में जिले में 372 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोशेलन में चल रहा है। नए संक्रमितों की संख्या के अनुसार जिले में संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है।

Updated : 12 Oct 2021 10:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top