Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > इंदौर कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर, 24 घंटों में 22 नए मरीज मिले

इंदौर कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर, 24 घंटों में 22 नए मरीज मिले

इंदौर कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर, 24 घंटों में 22 नए मरीज मिले
X

इंदौर। तीसरी लहर के मुहाने पर पहुंच गया है। शुक्रवार को पाए गए 22 नए संक्रमितों ने इस आशंका को और बल दे दिया। इससे पहले 23 सितंबर को 20 से ज्यादा मरीज मिले थे। तब एक साथ 33 मरीज पाए गए थे। दूसरी लहर आने से पहले यह ट्रेंड फरवरी में देखा गया था। अब इसी तरह का ट्रेंड दिसंबर में ही देखा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग कि रिपोर्ट के मुताबिक, 6601 सैंपल का टेस्ट किया गया। इनमें 22 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इन 22 लोगों के घर पहुंचकर उनकी कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री निकालेगी। उनके संपर्क में आए लोगों खासकर परिवार के लोगों और नजदीकी लोगों का भी सैंपल लेगी। गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग कि रिपोर्ट में 97 एक्टिव केस थे। शुक्रवार को 8 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। नए मरीजों को मिलाकर इंदौर में एक्टिव केस 111 तक पहुंच गए हैं।

नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल अपनी रिपोर्ट में तीसरी लहर की आशंका जता चुका है। रिपोर्ट में कहा गया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के पहले पखवाड़े में इंदौर में रोज 15 से 20 कोरोना मरीज मिल सकते हैं। फरवरी तक हल्की तीसरी लहर आ सकती है।

Updated : 28 Dec 2021 7:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top