Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट BA-2 ने दी दस्तक, 6 बच्चों समेत 16 संक्रमित मिले

इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट BA-2 ने दी दस्तक, 6 बच्चों समेत 16 संक्रमित मिले

इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट BA-2 ने दी दस्तक, 6 बच्चों समेत 16 संक्रमित मिले
X

इंदौर। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य के दोनों प्रमुख शहर इंदौर और भोपाल कोरोना की सबसे बड़े हाट स्पाट बने हुए हैं। इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA-2 ने दस्तक दे दी है। नए स्ट्रेन के 16 लोग संक्रमित मिले है। जिसमें 6 बच्चे भी शामिल है। बीते 24 घंटों में यहां 2665 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार मरीजों की मौत हुई है। देशभर से 530 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीएस सैत्या ने बताया कि रविवार देर रात जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 11,744 लोगों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2665 नए संक्रमित मरीज मिले। संक्रमण की दर 26.69 रही। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई हैं। अब यहां मृतकों की संख्या 1409 हो गई है। जिले में अब तक इनमें एक लाख 86 हजार 216 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से अभी तक एक लाख 60 हजार 563 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज बढ़कर 22,964 हो गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और होम आयसोलेशन में उपचार जारी है।

इधर, राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 के दौरान 7831 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट में 2128 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। नए मरीजों में 18 साल से कम उम्र के 170 बच्चे और 23 डाक्टर भी हैं। इसके साथ ही भोपाल में अब तक मिले मरीजों की संख्या एक लाख 44 हजार हो गई है। इनमें एक लाख 31 हजार स्वस्थ हो चुके हैं।

ग्वालियर में 459 संक्रमित मिले -

इसके अलावा, ग्वालियर में 459 संक्रमित मिले हैं। इनमें सिंधिया समर्थक व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, जेएएच की एचओडी यशोधरा गौर और जिला पंचायत के सीईओ आशीष तिवारी की पत्नी भी संक्रमित पाई गई हैं। वहीं, जबलपुर में कोरोना के 910 नये मरीज सामने आए हैं। इसी तरह सागर में 264, छिंदवाड़ा में 124, गुना में 41 और रीवा में 118 नए मामले सामने आए हैं। यही हाल राज्य के अन्य जिलों का है।

Updated : 27 Jan 2022 8:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top