Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > फिर बढ़ने लगा कोरोना, इंदौर में 45 मरीज मिले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी हुए संक्रमित

फिर बढ़ने लगा कोरोना, इंदौर में 45 मरीज मिले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी हुए संक्रमित

फिर बढ़ने लगा कोरोना, इंदौर में 45 मरीज मिले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी हुए संक्रमित
X

भोपाल/इंदौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर तेजी देखने को मिल रही है। पूरे प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोविड के 69 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले इंदौर के 45 हैं। इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद मंगलवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनके आगामी कुछ दिनों के चुनावी दौरे स्थगित कर दिए गए हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण मिलने के बाद उन्होंने मंगलवार को संक्रमण की जांच के लिए सैंपल दिए थे। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देर रात ट्वीट करके उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूँ। अनुरोध है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं अपनी जाँच अवश्य करा लें एवं सावधानी बरतें।

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे पहले जुलाई 2020 में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस बार उनके कोरोना संक्रमित होने का कारण नगरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता बताया जा रहा है।

Updated : 29 Jun 2022 8:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top