जमीन विवाद में BJP विधायक पर जानलेवा हमला, लहूलुहान पहुंचे अस्पताल

जमीन विवाद में BJP विधायक पर जानलेवा हमला, लहूलुहान पहुंचे अस्पताल
X
धार के धामनोद में जमीन विवाद को लेकर भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर पर हमला करने का मामला आया सामने। सिर में चोट, तीन आरोपियों पर केस दर्ज हुआ।

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर पर जमीन विवाद के चलते जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में विधायक के सिर पर पत्थर से वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना ग्राम सिरसोदिया की है। विधायक कालू सिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वे फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पीछे अपने खेत में चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमैन कैलाश पवार भी मौजूद थे।

जमीन विवाद को लेकर हुआ हमला

इसी बीच खेत के पास रहने वाले पड़ोसी वहां पहुंचे और जमीन को अपनी बताते हुए विवाद करने लगे। विधायक का आरोप है कि प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदाबाई पति संतोष गिरवाल और रंजू पति शंकर गिरवाल ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

हमले में विधायक हुए लहूलुहान

विवाद बढ़ने पर आरोप है कि प्रिंस उर्फ पिंटू ने पत्थर उठाकर विधायक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। वहीं, अन्य आरोपियों ने भी उनके साथ थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की। घटना के बाद विधायक के साथ मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घायल अवस्था में उन्हें शासकीय अस्पताल धामनोद ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मामले की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(ए), 109 और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Tags

Next Story