Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > भोपाल की तुलना में इंदौर मेट्रो के काम की गति तेज, 15 सितंबर के पूर्व हो जाएगा ट्रायल

भोपाल की तुलना में इंदौर मेट्रो के काम की गति तेज, 15 सितंबर के पूर्व हो जाएगा ट्रायल

मेट्रो ट्रेन के तीन कोच वडोदरा से इंदौर के लिए रवाना

भोपाल की तुलना में इंदौर मेट्रो के काम की गति तेज, 15 सितंबर के पूर्व हो जाएगा ट्रायल
X

इंदौर। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सितंबर माह मे होने वाले मेट्रो ट्रायल रन के मद्देनजर अधिकारियों से तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मेट्रो ट्रेन के तीन कोच इंदौर के लिए रवाना हों गए हैं। आगामी सितंबर की 5 से 15 तारीख के बीच ट्रायल बतौर कदम उठाया जाएगा।

मधयप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने सितंबर माह में रेल का शीघ्र ट्रायल किए जाने पर जोर दिया है। बताते हैं कि इंदौर के मेट्रो के मुख्य स्टेशन पर तीन कोच खड़े हो जाएंगे और सितंबर की 5 से 15 तारीख के बीच ट्रायल बतौर कदम उठाया जाएगा।

इसी कड़ी में इंदौर मेट्रो के लिए तीन कोच वाली पहली ट्रेन, एएलएसटीओएम कंपनी के सावली, वडोदरा, गुजरात स्थित यूनिट से इंदौर के लिए रवाना हो चुकी है। जो इसी माह के अंत तक इंदौर पहुँच जाएगी। भोपाल मे भी तीन कोच वाली एक ट्रेन 15 सितंबर तक पहुँच जाएगी।

तीन कोच की मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे की लगभग 2.9 मीटर चौड़ाई, 22 मीटर लंबाई एवं ऊंचाई 5 मीटर होगी। अधिकारियों ने अवगत करवाया कि इंदौर पहुँचने उपरांत गांधीनगर डेपो मे '4-पॉइंट जेकÓ जो की आधुनिक तकनीक की मशीन है उससे ट्रेन को अनलोडिंग-बे पर अनलोड किया जाएगा, इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। साथ ही 'मॉक ट्रायल आफ ट्रेलर ओ एकका भी सफल परीक्षण इंदौर शहर मे किया जा चुका है जिसमे रोड़ की चौड़ाई, ट्रेन का भार, रोड़ के मोड़/घुमाव इत्यादि की जांच सफलतापूर्वक की जा चुकी है। श्री सिंह द्वारा निर्देश दिए की अनलोडिंग-बे पर सेफ़्टी संबंधी सभी तैयारियां कर ली जाएं एवं दिन-रात कार्य कर प्रयोरिटी रूट पर ट्रायल रन को सफलतापूर्वक करने का प्रयास करें।

Updated : 24 Aug 2023 6:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Indore Swadesh

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top