कांग्रेस को वोट देना, मना करने पर युवक का सिर फोड़ा

ग्वालियर। अभी चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है और उससे पहले की वोट किसे देना है उसको लेकर मारपीट की घटना शुरु हो गई है। एक युवक के साथ दबंग ने इसलिए मारपीट कर दी कि उसने कांग्रेस को वोट देने की मना कर दी थी। युवक को लोगों ने आकर बचाया। पीड़ित ने पुलिस को आपबीती सुनाई।
उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी पुलिस चौकी गोसपुरा नम्बर एक के पास रहने वाला पवन पुत्र सीताराम वर्मा 24 रात साढ़े आठ बजे के करीब दुकान पर सामान लेने जा रहा था। रास्ते में कुछ लोग बैठकर भाजपा जीतेगी कांग्रेस जीतेगी बात कर रहे थे, तभी वहां पर बैठे पवन पटेल ने रास्ता रोककर पवन से कहा कि कांग्रेस को वोट देना। पवन पटेल से युवक ने कहा कि मेरा वोट में किसी को भी दूं या नहीं दूं। पवन पटेल युवक की बात सुनकर बौखला गया और उसने पवन की लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी। युवक बचकर भाग रहा था तभी पवन पटेल और महेन्द्र ने पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया। पत्थर लगने से युवक के सिर से खून निकलने लगा। लोगों ने बीच बचाव कर बचाया। हमलावर ने पवन को जान से मारने की धमकी दी और वह मौके से भाग गया। पीड़ित थाने पहुंचा और आपबीती पुलिस को सुनाई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी पवन व महेन्द्र पटेल के खिलाफ धारा 323, 294, 336, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस संबंध में हजीरा थाना प्रभारी तिमेश छारी का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए उसके घर पुलिस गई थी लेकिन वह भाग गए हैं।
