Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कार सवार 3 युवकों ने फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस पर चलाई गोली, जानिए मामला

कार सवार 3 युवकों ने फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस पर चलाई गोली, जानिए मामला

पुलिस तीनों आरोपी को पकड़ा एवं 315 बोर रायफल जब्त की

कार सवार 3 युवकों ने फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस पर चलाई गोली, जानिए मामला
X

ग्वालियर। ग्वालियर में कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने एक फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस पर गोली चला दी। गोली चलाने के बाद आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें लोगों की मदद से पकड़ लिया है। फ़िलहाल पुलिस पकडे गए तीनों आरोपियों से मामले की जांच कर रही है।

कार जिसमे सवार होकर आये थे तीनो युवक

जानकारी के अनुसार झाँसी रोड थाना अंतर्गत नाका चन्द्रबदनी के पास बने चोलामंडलम बैंक के ऑफिस पर सफारी कार क्र MP07CJ9658 में सवार होकर आए तीन युवकों ने फाइनेंस कंपनी से किसी विवाद को लेकर अपनी लायसेंसी 315 बोर रायफल से गोली चला दी। गोली चलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों की सहायता से गाड़ी सवार तीनो युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ झाँसी रोड थाने ले आई,गोली चलाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। फ़िलहाल पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पकडे गए आरोपी हजीरा थाना अंतर्गत रहते हैं एवं पकड़ी गई गाड़ी किसी विक्रम लोधी पुत्र रामहेत लोधी निवासी माँ वैष्णोपुरम गदाईपुरा की बताई गयी है।

Updated : 20 March 2023 11:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Share it
Top