अर्धनग्न हालत में दारु पीकर युवक ने उत्पात मचाया, लोगों में दहशत

X
By - स्वदेश डेस्क |25 July 2020 5:33 PM IST
Reading Time: ग्वालियर।जनक गंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने अर्धनग्न अवस्था में उत्पात मचाया। जिससे स्थानीय लोग एवं पुलिस काफी देर तक परेशान हो गए। दरअसल, आज दोपहर एक युवक ने दारू के नशे में सड़क के बीचों बीच जाकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वह यहाँ खड़े सब्जी एवं फल के ठेले वालों से अभद्रता करने लगा। अचानक से युवक को उत्पात मचाता देख लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।
इस तरह युवक को उत्पात मचाता देख वहां उपस्थित नक गंज थाना पुलिस के हवलदार ने इसे रोका तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी ।वह सब्जी वालों के ठेले पलटने लगा। इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे काबू किया। पुलिस उसे पकड़ कर जनकगंज थाने ले आई है। बताया जा रहा है की युवक का नाम संतोष है। वह मंडी में पल्लेदारी करता है।
Next Story
